रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में ठंड की वापसी होने वाली है, जबकि राजधानी रायपुर समेत मैदानी इलाकों में तापमान स्थिर बना रहेगा.

सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में अगले 3 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे उत्तर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.

दूसरी ओर, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. यहां मौसम फिलहाल स्थिर बना रहेगा.

अंबिकापुर सबसे ठंडा, जगदलपुर में गर्मी का अहसास

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है:

  • सबसे कम तापमान: अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.8°C रिकॉर्ड किया गया.
  • सबसे अधिक तापमान: दुर्ग और जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31°C तक पहुंच गया.
  • रायपुर का हाल: राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 30°C (सामान्य से 1.6°C अधिक) और न्यूनतम तापमान 16.1°C दर्ज किया गया.

राजधानी में कोहरे का साया

रायपुर और आसपास के इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, रायपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 31°C और रात का न्यूनतम तापमान 15°C के आसपास रहने की उम्मीद है.

मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में सर्दी और हल्की गर्मी का मिला-जुला असर दिखेगा. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा.

ऐसा रहा बीते दिन मुख्य शहरों का तापमान:

शहरअधिकतम तापमान (°C)सामान्य से अंतरन्यूनतम तापमान (°C)सामान्य से अंतर
माना एयरपोर्ट30.1+1.312.6-1.4
बिलासपुर29.0+0.815.4+1.0
पेंड्रारोड26.8+1.414.2+2.7
अंबिकापुर27.0+3.110.8+0.9
जगदलपुर31.0+1.513.8+1.6
दुर्ग31.0+2.013.0-2.0
राजनांदगांव30.513.0