कुशीनगर. तमकुहीराज थाने के रजवटिया के पास बुधवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के स्वागत में हादसा हो गया था. इस हादसे में बुलडोजर के नीचे दबे युवक की मौत हो गई है. इलाज के दौरान रवि निषाद ने दम तोड़ दिया. मंत्री निषाद यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे थे. इस दौरान स्वागत वाले बुलडोजर के नीचे वे दब गए थे.

बता दें कि मंत्री के स्वागत में फोरलेन पर पुष्प वर्षा कर रहा एक बुलडोजर ट्रक की हल्की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बुलडोजर पर सवार निषाद पार्टी के चार कार्यकर्ता फोरलेन पर गिरकर घायल हो गए. इसमें एक कार्यकर्ता रवि निषाद की हालत गंभीर बताई जा रही थी.

इसे भी पढे़ं : इनकी लालच तो खत्म ही नहीं होती… कारोबारी से 10 लाख की वसूली, इतने में पेट नहीं भरा तो 2 किलो चांदी के गहने भी रख लिए, चारों कांस्टेबल लाइन हाजिर

मंत्री का काफिला पटहेरवा की ओर से फोरलेन मार्ग होते हुए तमकुहीराज थाना क्षेत्र के तमकुहीरा कस्बे की ओर जा रहा था. फरहान हॉस्पिटल के सामने फोरलेन पर बने अस्थायी क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही बुलडोजर पर चढ़कर पार्टी कार्यकर्ता पुष्प वर्षा कर रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.