दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं के साथ प्रदूषण का असर लगातार बना हुआ है। हाल के दिनों में मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और देर रात घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका असर सड़क और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को पूरे दिन बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह स्थिति 29 जनवरी 2026 को भी बनी रहेगी। वहीं 29 और 30 जनवरी की सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्द मौसम का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा। 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री तक रहने का अनुमान है, जबकि कोहरा मध्यम रहेगा। विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए तेज बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आम जनता को सड़क और बिजली से जुड़े जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
31 जनवरी और 1 फरवरी को मौसम का कहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर में मौसम में बदलाव और तेज हो सकता है। 31 जनवरी: अधिकतम तापमान 20 डिग्री, न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान। इस दौरान बारिश या गरज के साथ छींटे और तेज झोंकेदार हवाओं की संभावना है। 1 फरवरी: मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है। सुबह से रात तक गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का अनुमान है। तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
किन इलाकों में कितना तापमान?
दिल्ली और एनसीआर में सर्द हवाओं और कोहरे के साथ मौसम में बदलाव जारी है। 31 जनवरी और 1 फरवरी को तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तापमान में अंतर देखा गया पालम: अधिकतम तापमान 16.5°C,लोधी रोड: 18°C,रिज क्षेत्र: 17.7°C, आयानगर: 17°C, सफदरजंग: 4.3 मिमी, पालम: 14.8 मिमी, लोधी रोड: 3.4 मिमी, रिज: 14.4 मिमी, आयानगर: 5 मिमी बारिश का रिकॉर्ड
प्रदूषण ने भी बढ़ाई चिंता
दिल्ली और एनसीआर में ठंड और मौसम के बदलते मिजाज के बीच वायु गुणवत्ता (AQI) भी चिंता का विषय बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार कई इलाकों में वायु प्रदूषण ‘अत्यंत अस्वास्थ्यकर’ स्तर पर पहुंच चुका है। नोएडा सेक्टर-1: AQI 299, सेक्टर-125: 291, सेक्टर-116: 287, सेक्टर-62: 232 गाजियाबाद इंदिरापुरम: 331, लोनी: 340, वसुंधरा: 323, संजय नगर: 212 दिल्ली आनंद विहार: 334, रोहिणी: 311, आरके पुरम: 316, पंजाबी बाग: 302, पटपड़गंज: 306, चांदनी चौक: 312, सिरीफोर्ट: 315 हालांकि, शादिपुर (138) और आयानगर (178) जैसे कुछ इलाके अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थिति में हैं, लेकिन विशेषज्ञ लोगों को सलाह दे रहे हैं कि बाहर निकलते समय मास्क पहनें और लंबे समय तक खुले में रहने से बचें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


