Bilaspur News Update : बिलासपुर। भ्रष्टाचार और अनुशासन पर सख्ती के सरकारी दावों के बीच वन विभाग से जुड़ा एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वर्दीधारी वनपाल खुलेआम गांजे का कश लेता नजर आ रहा है। विडियो अधिकारियों तक पहुंचने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की ओर से डीएफओ ने वनपाल को नोटिस दे दिया है।

विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वन विभाग के सामाजिक वानिकी विभाग के वनपाल चंदन सिंह पूरे आत्मविश्वास के साथ नशे का सेवन कर रहा है। वनपाल वर्तमान में रतनपुर परिक्षेत्र में पदस्थ है। इतना ही नहीं, वह अपने साथ बैठे चौकीदार और अन्य लोगों को भी नशा करवाता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक विडियो सोमवार का है। वीडियो में वनपाल के हाथ में चिलम साफ दिखाई दे रही है और वह खुद कश बनाकर चौकीदार को पिलाता हुआ दिखाई देता है। यह पूरा दृश्य किसी निजी स्थान पर नहीं, बल्कि विभागीय अनुशासन और जिम्मेदारी को ठेंगा दिखाने वाला प्रतीत होता है। इसदौरान विभाग के भीतर कथित कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को लेकर भी खुलकर बातें करता सुनाई दे रहा है। इन बातों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। इससे वन विभाग के अंदर चल रही कथित अनियमितताओं की पोल खुलती रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने वनपाल को नोटिस थमा दिया है लेकिन उसपर कार्रवाई होगी या नहीं यह कहने में अधिकारी हिचक रहे हैं।

दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र

बिलासपुर। व्यापमं द्वारा 1 फरवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 2026 आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 5 अध्यापन हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्यापन हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक होगी। व्यापमं ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फिस्किंग एवं फोटो युक्त पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बाही वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आए। काले, गहरे, नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपडे पहनना वर्जित होगा।

फार्महाउस से 160 कट्टी धान चोरी

बिलासपुर। फार्म धावा बोलकर चोरो ने 160 कट्टी धान चोरी कर लिया है। पुलिस चोरो के पतासाजी में जुट गई है। कोटा पुलिस के अनुसार उसलापुर गीतांजली नगर निवासी मेघा मराई पति पीआर मराई की घोंघाडीह में फार्महाउस है। वहां उन्होंने 160 कट्टी धान डंप कर रखे थे। 24 जनवरी को चोरो ने ताला खोलकर धान चोरी कर लिया है। पुलिस अपराध कायम कर चोरों के पतासाजी में जुट गई है।

झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। चोरी की बाइक में घूमकर झपट्टा मारकर महिला से मोबाइल लूटने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1 जनवरी 2025 को चकरभाठा क्षेत्र की एक महिला त्रिवेणी डेंटल कालेज इलाज कराने आई थी। इलाज करवाकर वे अपने भाई के साथ बाइक में बैठकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान डायमंड होटल के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

एसीसीयू प्रभारी हेमंत आदित्य ने तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से टीम के साथ दबिश देकर रोशन श्रीवास पिता अशोक श्रीवास 22 साल खैरा जयरामनगर मस्तूरी, मोहम्मद सेराज पित्ता मोहम्मद मीर हसन 26 साल कुरमी मुजफ्फरनगर बिहार, हालमुकाम काली मंदिर तिफरा निवासी को पकड़ लिया। कड़ाई बरतने पर दोनों ने महिला से मोबाइल लूटना स्वीकार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरतोरी से चोरी करना स्वीकार कर लिया। टीम ने चोरी की बाइक, मोबाइल सहित युवकों को चकरभाठा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूने मकान से सोने के जेवर, नकद चोरी

बिलासपुर। सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने के कीमती जेवर व नकद रकम की चोरी कर ली है। सकरी पुलिस के अनुसार, बीएन सिटी लोखंडी निवासी बबीता बोकाडे पति स्व. सुनील गोविंद राव बोकाडे की मां उधा उपवन में किराए के मकान में अकेले रहती हैं। वे प्रतिदिन रात में अपनी मां को अपने घर ले जाती हैं। 22 जनवरी की रात 8 बजे वे अपनी मां को अपने घर ले गई थीं। देर रात चोरों ने उनकी मां के घर के दरवाजे का डोर लॉक तोड़कर आलमारी से सोने के टाप्स 2 जोड़ी, सोने के कंगन 2 नग, सोने की चेन, 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया गया है। 23 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने श्रीमती बोकाडे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।