परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो साल कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने पर भी दिव्यांग युवक को एक भी ट्राई साइकिल नहीं मिली, लेकिन अब किस्मत ने ऐसा यू टर्न लिया कि उसे दो बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिल गई। जी हां… केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक जब दिव्यांग की पीड़ा पहुंची तो उन्होंने ट्राई साइकिल के लिए 60 हजार की राशि उपलब्ध कराई। लेकिन इसके ठीक दो दिन पहले एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट कर चुके थे। अब क्रेडिट लेने के लिए दो दिग्गजों के बीच सियासी होड़ मची हुई है।
“राजनीति क्या-क्या नहीं करवाती!”
दरअसल, शिवपुरी जिले का दिव्यांग युवक अशफाक कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर एक चलित ट्राई साइकिल के लिए दो साल से भटक रहा था। 7 दिन पहले तो कुछ न मिला। फिर जनसुनवाई में अशफाक के सब्र का बांध टूट गया और उसने जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रशासन पर पक्षपात के आरोप भी लगाए। इतना ही नहीं दिव्यांग युवक ने सीधे केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में उठा अनुशासनहीनता का मुद्दा: प्रदेश प्रभारी बोले- अब सख्ती से निपटा जाएगा, BJP ने MP Congress को बताया आंतरिक कलह का संग्रहालय
उमंग सिंघार की ‘एंट्री’ और कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक
दिव्यांग अशफाक के गुहार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और विपक्ष ने इसे भुनाते हुए लपक लिया। धार के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में सेंध मारी और न केवल अशफाक को बैटरी चलित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई, बल्कि खुद वीडियो कॉल कर उसका हालचाल भी जाना। कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की कि जहां ‘सत्ता’ सो रही है, वहां ‘विपक्ष’ जाग रहा है।
अब ‘केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की अनुशंसा का सहारा
विपक्ष में बैठी कांग्रेस की इस सर्विस से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई। ऐसा इसलिए क्यों कि जिस अशफाक को दो साल से दर-दर भटकाया जा रहा था, अचानक उसके ट्राई साइकिल के लिए 60 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि “अशफाक को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा पर ट्राई साइकिल दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: खंडवा में SIR के बाद अब दावे आपत्तियों पर सवाल: कांग्रेस ने की FIR की मांग, कहा- झूठी शिकायत कर मतदाताओं को किया जा रहा परेशान
बहरहाल राजनीति में जब शह और मात का खेल शुरू होता है, तो किस्मत भी यू-टर्न ले ही लेती है। कल तक जो दिव्यांग कलेक्ट्रेट की दहलीज पर एक चलित ट्राई साइकिल के लिए भटक रहा था आज सियासत की ‘मेहरबानी’ से उसके पास एक नहीं, बल्कि दो बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिल गई। अब इसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव कहें या एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सक्रियता, लेकिन शिवपुरी की फिजाओं में इन दिनों इस मामले की चर्चा जोरों पर है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


