नालंदा। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। जिला नियोजनालय नालंदा और SIS RTA बहियारा (आरा) के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा क्षेत्र में 300 पदों पर भर्ती के लिए विशेष रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक जिले के पांच प्रखंडों में लगाया जाएगा।

सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के पद

जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने बताया कि इस भर्ती अभियान के तहत सुरक्षा जवान के 225 पद और सुरक्षा सुपरवाइजर के 75 पदों पर चयन किया जाएगा। यह पहल जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए योग्यता

सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा न्यूनतम लंबाई 170 सेमी तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 25,000 से 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

सुरक्षा जवान पद की शर्तें

सुरक्षा जवान के पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी निर्धारित है। इन पदों पर चयनित युवाओं को 18,000 से 28,000 रुपये मासिक वेतन मिलने की संभावना है।

पांच प्रखंडों में रोजगार शिविर

रोजगार शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे।
30 जनवरी – इस्लामपुर
31 जनवरी – हरनौत
2 फरवरी – हिलसा
3 फरवरी – राजगीर
5 फरवरी – बिहारशरीफ

NCS पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य

शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। केवल चयनित अभ्यर्थियों से ही पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अग्रिम राशि मांगने वालों से सतर्क रहने की अपील की गई है।