कुंदन कुमार। बिहार के मधेपुरा जिल से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां पांच दरिंदों ने एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के एक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आरोप है कि सभी युवकों ने युवती के साथ जबरन इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।

मामले में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर 5 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। घटना को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- सासाराम में रेलवे ट्रैक से 8 वर्षीय बालक का शव बरामद, खेलने निकला मासूम नहीं लौटा घर, मौत से परिवार में मातम