कुंदन कुमार, पटना। भाजपा कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर ने कहा कि, लोगों की समस्या को सुनकर निदान करने के लिए बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आज कृषि मंत्री रामकृ पाल ने लोगों की शिकायत सुन संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर उनकी सम्सयाओं का निदान कर रहे हैं।

वहीं, यूजीसी मामले पर भी उन्होंने अपना बयान दिया है। मंत्री अरुण शंकर ने यूजीसी के नियम में बदलाव को लेकर सवर्ण समाज के विरोध करने पर कहा कि, केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली योजना पर काम करती है। सवर्ण को 10% आरक्षण देकर आगे बढ़ाने की योजना केंद्र सरकार की ही थी। अगर यूजीसी बिल को लेकर कोई समस्या हो रही है, तो नरेंद्र मोदी सभी चीजों को देखकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम है, चीजों को उलझाना क्योंकि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। इसलिए इस विषय को उलझा रही है।

वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच में मामले की सुनवाई करते हुए यूजीसी के नए नियमों को अस्पष्ट बताते हुए इसके दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। हालांकि चीफ जस्टिस ने आदेश देते हुए कहा कि, 2012 के नियम फिर से लागू होंगे।

ये भी पढ़ें- ‘राजद अब हमारी पार्टी नहीं…’, तेजस्वी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर तेज प्रताप का तंज, बोले- हारने वाले को जिम्मेदारी देना पुरानी प्रथा