चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। एकतरफा रहे इस मुकाबले में भाजपा के सौरभ जोशी ने जीत हासिल कर मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। विपक्षी गठबंधन में बिखराव और आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार वापस न लेने का सीधा फायदा भाजपा को मिला।
ओपन वोटिंग से हुआ फैसला
इस बार मेयर चुनाव में पारदर्शिता बरतते हुए गुप्त मतदान (Secret Ballot) की जगह ओपन वोटिंग (Open Voting) की प्रक्रिया अपनाई गई। पार्षदों ने हाथ खड़ा करके अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। कुल 35 पार्षदों और चंडीगढ़ के सांसद ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
किसे मिले कितने वोट ?
- भाजपा (सौरभ जोशी): 18 वोट
- आम आदमी पार्टी: 11 वोट
- कांग्रेस: 7 वोट

त्रिकोणीय मुकाबले ने आसान की भाजपा की राह
चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद विपक्ष एकजुट हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीठासीन अधिकारी ने वोटिंग से पहले उम्मीदवारों से नाम वापसी के लिए पूछा था, मगर ‘आप’ और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में डटे रहे। इस कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया और पहले से ही संख्या बल में आगे चल रही भाजपा ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
- शेखपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, KBC के नाम पर साइबर ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
- Rajasthan News: साध्वी प्रेम बाईसा की एक इंजेक्शन से हुई मौत! कंपाउंडर हिरासत में
- ‘कांग्रेस ने गरीबों का हक रोका, हमने उनको दिलाया उनका हक’, ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने बताई दो साल की उपलब्धि…
- ‘अपने हटा तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया…’, समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुर में राजद पर जमकर बरसे CM नीतीश, जिले को दी 827 करोड़ की सौगात
- MP में फिर लव जिहादः सलीम ने हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी कर धर्म परिवर्तन कराया, 1 बच्चे की मां बनने के बाद आरोपी ने कर ली दूसरी शादी


