कुंदन कुमार, पटना। जदयू में आज गुरुवार (29 जनवरी) को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में राजद के पूर्व विधानसभा पार्षद अनुज कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उमेश कुशवाहा से यूजीसी के नए कानून को लेकर हो रहे विरोध पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, यूजीसी के नए कानून से किसी का अहित नहीं हो रहा है। लोकतंत्र मे सब अपनी भावना को रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट के मामले में कुछ नहीं बोलना है।
उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने ही दस प्रतिपक्ष का आरक्षण (EWS) दिया था। हमारी सरकार सबका ध्यान रखती है। इस बिल से किसी भी समाज का नुकसान नहीं है। (जदयू नेता का यह बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के नए नियमों पर लगाई गई रोक से पहले का है)
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद अनुज कुमार सिंह ने राजद से इस्तीफा दे दिया था। राजद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि, अब उन्हें कोई राजनीतिक भविष्य नजर नहीं आ रहा है। इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं, अब पार्टी से इस्तीफा देने के लगभग एक महीने बाद आज वह जदयू में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- ‘किसी की मौत पर ओछी और गंदी राजनीति…’, अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


