कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक बार फिर सड़क में सुरंगनुमा गड्ढा देखने को मिला। जहां GDA दफ्तर के सामने मुख्य सड़क अचानक धंस गई। जिसके चलते लगभग 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस घटना को लेकर मौके पर कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया।
GDA दफ्तर के सामने हुआ गड्ढा
दरअसल, किलागेट चौराहा से फूलबाग चौराहा की ओर आने वाली मुख्य सड़क में GDA दफ्तर के सामने गहरा गड्ढा हो गया। बीते दिन हुई 63 मिलीमीटर बारिश के बाद एक बार फिर सड़क में गहरा देखने के लिए मिला। सुरंगनुमा हुए इस गड्ढे ने सड़क की गुणवत्ता और निर्माण कार्य की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
सूचना मिलते ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंचे और गड्ढे में उतर कर प्रदर्शन किया। सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि शहर की सड़को में लगातार अंतराल में गड्ढे देखने के लिए मिले हैं। जिसके चलते सड़क निर्माण प्रक्रिया, उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। GDA दफ्तर के सामने मुख्य सड़क में अचानक गड्ढा होने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बरसात में भी सुरंग बन चुकी हैं ग्वालियर की सड़कें
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बरसात में कई बार ग्वालियर की करोड़ों की लागत से बनी सड़कें सुरंग में तब्दील हुई थी। लेकिन इस बार ठंड में ही सड़क पातल में समा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार की सुगबुगाहट होने लगी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


