टुकेश्वर लोधी, आरंग। आज एक तरफ नवा रायपुर में जहां अतिक्रमण हटाने का ग्रामीण भारी विरोध कर रहे थे और स्थिति तनावपूर्ण थी, वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से ग्राम कुकरा के ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई से खासे नाराज दिखे। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के एक साल बाद भी अतिक्रमण न हटाए जाने से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया है। गुरुवार को नायब तहसीलदार नीलम ठाकुर के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा बिना कार्रवाई किए वापस लौट जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

क्या है पूरा मामला

ग्राम कुकरा में शासकीय जमीनों पर लगभग 38 अतिक्रमणकारियों ने अवैध निर्माण कर रखा है। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए ग्राम पंचायत कुकरा में एक वर्ष पूर्व ही विधिवत प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। बावजूद इसके, राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन की सुस्ती के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

खाली हाथ लौटी टीम, ग्रामीणों ने लगाए आरोप

आज मंदिर हसौद तहसील से नायब तहसीलदार नीलम ठाकुर दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने कुकरा पहुंची थीं। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने ‘अनावेदक की अनुपस्थिति’ का हवाला देते हुए हाथ पीछे खींच लिए। टीम बिना किसी कार्रवाई और ग्रामीणों को बिना कोई ठोस आश्वासन दिए वापस लौट गई।

प्रशासन के इस ढुलमुल रवैये पर ग्रामीणों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली संदिग्ध है और कार्रवाई जानबूझकर टाली जा रही है।मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बजाय वहां से जाना बेहतर समझा।

02 फरवरी को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी

कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। ग्रामीणों ने घोषणा की है कि यदि जल्द ही अवैध निर्माणों पर बुलडोजर नहीं चला, तो 02 फरवरी को बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।

ग्राम पंचायत कुकरा के सरपंच नंदलाल डहरिया ने बताया कि एक साल से प्रस्ताव धूल फांक रहा है। जब टीम आई तो बिना कार्रवाई के लौट गई। यह सीधे तौर पर प्रशासनिक विफलता है।लगभग एक साल से प्रशासन अतिक्रमण हो हटाने में नाकाम है।अगर प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण को नहीं हटाती है ग्रामीण रायपुर कलेक्टर का घेराव करेगी।

वही इस पूरे मामले पर मंदिरहसौद तहसीलदार विनोद साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत की शिकायत में 13 अतिक्रमणकारियों के नाम है लेकिन जांच में लगभग 38 अतिक्रमणकारियों के नाम सामने आए है। ग्रामीण 13 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है जबकि बाकी का विरोध कर रहे है।इसीलिए ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। आज जब नायब तहसीलदार नीलम ठाकुर मौके पर पहुंची तो अनावेदक अनुपस्थित थे ऐसे में कार्रवाई संभव नहीं था,प्रशासन जल्द ही सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी।