रायपुर। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर नया रायपुर क्षेत्र में स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। नवागांव में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 16 लोगों को हिरासत में लेकर माना थाने में बैठाया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच भारी झूमाझटकी की स्थिति भी बनी, जिसके बाद सभी ग्रामीण मुख्य सड़क पर पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया।
इसी बीच प्रशासनिक कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए नवागांव के बाद अब खपरी गांव में भी अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंच गई है। जैसे ही प्रशासनिक और NRDA की टीम गांव में दाखिल हुई, गांव वालों ने मुख्य मार्ग पर ही टीम को रोक दिया। इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर बहस हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी पुरखौती जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक महीने पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन बातचीत और समाधान के बिना ही अब बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। खपरी गांव में इस समय भारी गहमागहमी और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 27, 28 और 29 नया रायपुर में सुबह से ही बुलडोजर कार्रवाई जारी है। NRDA की टीम मौके पर मौजूद है और गांव खाली करवाने की प्रक्रिया चल रही है। स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है और पूरे मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई है।


