बेगूसराय। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर गंगा दियारा इलाके में बालू माफिया की दिनदहाड़े हथियार लहराने और गोलीबारी करने की घटना सामने आई है। इस दौरान अपराधियों का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक खुलेआम हथियार दिखाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीच-बीच में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप: प्रशासन संरक्षण में अवैध खनन

स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू के अवैध खनन को लेकर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे कानून की परवाह नहीं कर रहे। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। इससे दियारा क्षेत्र के किसान भी डर के मारे अपने खेतों की ओर जाने में हिचकिचा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई और FIR

मुख्यालय डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुदीन पासवान की शिकायत पर सिमरिया गांव के कारी सिंह उर्फ रुद्रा सिंह और रामचंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर BNS की संबंधित धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के प्रयास और आगे की रणनीति

वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। डीएसपी ने कहा कि गाली-गलौच करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन और पुलिस बालू माफियाओं के नेटवर्क को पूरी तरह से खंगालने और नकेल कसने में जुटी है।