नालंदा। जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जहर खाने से एक विवाहिता और उसकी 6 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। मृतका की पहचान मालो देवी (27) और बेटी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, जबकि मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर जबरन जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

साली से दूसरी शादी बना विवाद की वजह

मृतका के पिता के अनुसार, मालो देवी के पति पिंटू कुमार ने वर्ष 2018 में अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद मालो देवी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें पिंटू दो महीने तक जेल भी गया। केस वापस लेने को लेकर ससुराल पक्ष लगातार दबाव बना रहा था।

मारपीट और घर से निकालने का आरोप

पिता का कहना है कि दहेज और केस को लेकर मालो देवी के साथ मारपीट की जाती थी। पति उसे बेटी के साथ नहीं रखना चाहता था और ससुराल छोड़ने का दबाव देता था। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे पति, ससुर और अन्य लोगों ने मां-बेटी को जबरन जहर खिला दिया।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

घटना की सूचना भाई के दोस्त ने दी। परिजन दोनों को गंभीर हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले गए, जहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान मां-बेटी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

मृतका के पिता ने रहुई थाने में दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आवेदन दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।