विकास कुमार/सहरसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम नगर वार्ड संख्या 15 में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अवैध हथियारों की सूचना पर पुलिस ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि घंटों तक चली सघन तलाशी के बाद भी पुलिस को मौके से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी।
गिरफ्तार अपराधी की सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई मधेपुरा जिले में गिरफ्तार एक अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर की गई। पूछताछ के दौरान अपराधी ने दावा किया था कि गौतम नगर वार्ड नंबर 15 निवासी अभिजीत सिंह के घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की।
संयुक्त टीम ने ली कमान
गुरुवार दोपहर गिरफ्तार अपराधी को मधेपुरा पुलिस की अभिरक्षा में सहरसा लाया गया। उसकी निशानदेही पर सहरसा और मधेपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभिजीत सिंह के घर समेत आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
कमरे से लेकर छत और आंगन तक खंगाला गया
पुलिस टीम ने घर के प्रत्येक कमरे, अलमारी, छत, आंगन और अन्य संभावित ठिकानों की बारीकी से जांच की, लेकिन कहीं से भी कोई अवैध हथियार या संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।
जांच जारी
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को मधेपुरा से गिरफ्तार अपराधी से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सूचना देने वाले ने जानबूझकर पुलिस को गुमराह तो नहीं किया।
छापेमारी के बाद से गौतम नगर इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


