अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया है. ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार (29 जनवरी 2026) को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने की प्लानिंग कर रहे अमेरिकी नागरिकों से अपने प्लान पर फिर से विचार करने के लिए कहा है. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अपनी लेटेस्ट एडवाइजरी में अमेरिकी राज्य विभाग ने यात्रियों को अपराध, आतंकवाद और अपहरण के खतरे की वजह से पाकिस्तान जाने से पहले दो बार सोचने की सलाह दी है.
ट्रंप ने पाकिस्तान को हाई रिस्क जोन में डाला
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को लेवल 3 एडवाइजरी में रखा गया है. यह एक ऐसी कैटेगरी है जो हाई रिस्क दिखाती है, जहां बिना किसी वॉर्निंग के आतंकवादी हमले हो सकते हैं. स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक, आम टारगेट में ट्रांसपोर्टेशन हब, होटल, मार्केट, शॉपिंग मॉल, सेना और सुरक्षा साइट, एयरपोर्ट, ट्रेन, स्कूल, हॉस्पिटल, पूजा की जगहें, पर्यटन वाली जगहें और सरकारी बिल्डिंग शामिल हैं.
अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा से बचें: ट्रंप
खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों समेत कुछ इलाकों को लेवल 4 में रखा गया है, इसका मतलब यहां की यात्रा नहीं करने को कहा गया है. एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से किसी भी वजह से लेवल 4 एरिया में ट्रैवल न करने की अपील की गई है, जिसमें वॉर्निंग दी गई है कि हत्या और अपहरण की कोशिशें आम हैं, खासकर सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों के खिलाफ.
डॉन के अनुसार, यह चेतावनी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों पर भी लागू होती है. अमेरिकी एडवाइजरी में आगे कहा गया, ‘आतंकवाद और अपहरण की वजह से बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा न करें, इसमें पहले का फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरिया (एफएटीए) भी शामिल है. इसमें आगे बताया गया कि हिंसक चरमपंथी समूहों ने पाकिस्तान में हमले किए हैं. आतंकवादी हमले आम तौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में होते हैं, जिसमें पहले का एफएटीए भी शामिल है, लेकिन ये कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी हुए हैं.
‘PAK सेना हिरासत में ले सकती है अमेरिकी को’
अमेरिकी राज्य विभाग ने बताया कि स्थानीय कानून बिना परमिट के विरोध या प्रदर्शन करने पर रोक लगाता है. इसमें कहा गया, ‘किसी विरोध के पास होने पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की नजर पड़ सकती है. विरोध में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. आपको सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार, सेना या अधिकारियों की बुराई करने वाला कंटेंट पोस्ट करने पर भी हिरासत में लिया जा सकता है.’
ट्रंप ने शहबाज-मुनीर को एक महीने में दिया दूसरा झटका
इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राज्य विभाग के प्रवक्ता ने ऐलान किया कि ट्रंप सरकार 21 जनवरी से 75 देशों के आवेदकों के लिए इमिग्रेंट वीजा की प्रक्रिया सस्पेंड कर रही है. इसका असर अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, कैरिबियन और लैटिन अमेरिका, बाल्कन क्षेत्र और दक्षिण एशिया के कुछ देशों के आवेदकों पर पड़ेगा, जिनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं. अमेरिकी वीजा पर रोक के ऐलान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने उम्मीद जताई है कि यह सस्पेंशन तत्कालीन है और जल्द ही नॉर्मल प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है. तब तक आवेदन का बैकलॉग बढ़ने की उम्मीद है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


