पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के खिलाफ जारी अपनी लड़ाई को जल्द ही दिल्ली ले जाएंगी. ममता बनर्जी ने दिल्ली की अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बुधवार को अंतिम क्षणों में बदलाव करने के बाद यह बात कही. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मुताबिक ममता बनर्जी 2 फरवरी को शाम 4 बजे दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगी. उनकी मुलाकात चुनाव आयोग की पूरी बेंच से होगी. टीएमसी प्रमुख ने इससे पहले अपने करीबी लोगों को संसद में विपक्षी नेताओं से मिलने की अपनी मंशा से अवगत कराया था.
आठ लोगों की मौत
ममता बनर्जी ने सिंगूर में एक जनसभा के दौरान कहा कि मुझे इस बैठक के बाद दिल्ली जाना था. लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके आनंदपुर में गोदाम में लगी विनाशकारी आग के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही. इस घटना में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन, आज नहीं तो, मैं कल या परसों जरूर दिल्ली जाऊंगी. क्योंकि आप लोग मुझसे चुपचाप बैठे रहने की उम्मीद नहीं कर सकते. जरूरत पड़ने पर मैं अदालत में खड़ी होऊंगी. यदि अनुमति मिली, तो मैं भी जनता की ओर से पैरवी करूंगी, वकील के रूप में नहीं बल्कि एक नागरिक के रूप में. मैंने इस मामले के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज और सबूत सुरक्षित रख लिए हैं.
एसआईआर के नाम पर परेशान करने का आरोप
ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों पर एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कवायद चुपके से एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) लागू करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें किसी को भी निरूद्ध शिविरों में भेजने नहीं देंगे, हम यहां एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. मैं उनके घमंड को चकनाचूर कर दूंगी, मुझ पर भरोसा रखें.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


