रोहित कश्यप, मुंगेली। UGC बिल के विरोध में सवर्ण समाज का मुंगेली में जबरदस्त आक्रोश और चेतना का ज्वार देखने को मिला। समाज की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ आज सवर्ण समाज मुंगेली ने एक विशाल एवं ऐतिहासिक मशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं एवं मातृशक्ति की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

मशाल रैली महाराणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर स्वर्ण स्तम्भ तक निकाली गई। रैली के दौरान सवर्ण समाज के विभिन्न समाज प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने UGC बिल को समाज के हितों के विरुद्ध बताते हुए इसे काला कानून करार दिया और तीखे शब्दों में इसकी निंदा की।

वक्ताओं ने कहा कि यह बिल सामाजिक संतुलन, समान अवसर तथा शैक्षणिक न्याय जैसे संवैधानिक मूल्यों पर सीधा प्रहार करता है, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह बिल समाज में असमानता को बढ़ावा देने वाला है और इससे देश की शिक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। समाज इस प्रकार के अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

रैली के समापन पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी को सवर्ण समाज मुंगेली द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे विशाल संख्या में एकत्रित होकर एक शांतिपूर्ण रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर समाज के युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने तथा संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाने की अपील की गई।
सवर्ण समाज मुंगेली ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि जब तक UGC बिल को लेकर समाज की आशंकाओं का ठोस समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। मशाल रैली में उमड़ा जोश, एकता और जागरूकता का अद्भुत दृश्य आने वाले आंदोलन की व्यापकता और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट संकेत देता है।