हाजीपुर/सिद्धार्थ शरद। वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभद्र मोहल्ले में हीरोइन की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर भाई-बहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नकदी और मोबाइल बरामद किया गया है।

वैशाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सघन वाहन जांच और विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 जनवरी 2026 को नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामभद्र मोहल्ले में कुछ लोग अपने घर से हीरोइन की बिक्री कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अशोक कुमार, शिवकुमार और गीता कुमारी को गिरफ्तार किया गया। तीनों बिजेंदर राय के पुत्र-पुत्री बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63.50 ग्राम हीरोइन (166 छोटी डिबिया), एक मोबाइल फोन और 14,123 रुपये नकद बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।