अभय मिश्रा, मऊगंज। एमपी के मऊगंज का जमीनी विवाद अब एक रहस्यमयी मोड़ ले चुका है। सत्ताधारी दल के विधायक प्रदीप पटेल पिछले 23 दिनों से अज्ञातवास पर हैं और अपनी ही सरकार में खुद को असुरक्षित बता रहे हैं, लेकिन अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली एंट्री हुई है। विवाद के दूसरे पक्ष अनिल पांडे उर्फ लल्लू पांडे पिछले 36 घंटे से लापता बताए जा रहे हैं। उनके परिजनों ने सीधे तौर पर विधायक प्रदीप पटेल और कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है। आखिर इस बेशकीमती जमीन के खेल में कौन किसे डरा रहा है ?
टहलने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे
मऊगंज की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब लापता होने की शिकायतों में बदल गया है। कल देर शाम अनिल पांडे के भाई अनुपेंद्र पांडे ने मऊगंज थाने पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया। शिकायत में कहा गया है कि उनके भाई अनिल पांडे उर्फ लल्लू रात 9 बजे टहलने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों का सीधा आरोप है कि विधायक प्रदीप पटेल और विनोद मिश्रा द्वारा जमीन हड़पने की कोशिशों के कारण लल्लू पांडे भारी तनाव में थे।
विधायक प्रदीप के विवादित जमीन पर धरने पर बैठने से बिगड़ा मामला
असल में यह पूरा विवाद विनोद मिश्रा और लल्लू पांडे के बीच था। लेकिन 4 जनवरी की रात जब विधायक प्रदीप पटेल अचानक इस विवादित जमीन पर धरने पर बैठ गए, तो मामला बिगड़ गया। उस रात लल्लू पांडे ने आत्मदाह की कोशिश की थी, और अब उनके गायब होने से इलाके में तनाव और बढ़ गया है। परिजनों को डर है कि जमीन विवाद के चलते उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
MLA ने बताया ‘मूसा गैंग’ से जान का खतरा
एक तरफ लल्लू पांडे का परिवार विधायक पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरी तरफ विधायक प्रदीप पटेल का दावा बिल्कुल उलट है। विधायक का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को ‘मूसा गैंग’ से जान का खतरा है। पिछले 23 दिनों से विधायक का मोबाइल बंद है, उन्होंने अपनी सुरक्षा छोड़ दी है और उनके नाती अर्जुन पटेल घर में अंदर से शटर में ताला बंद करके कैद होकर रह रहे हैं।
एसपी ने नकारा
मऊगंज पुलिस के लिए यह मामला अब सिरदर्द बन चुका है। एसपी दिलीप सोनी ‘मूसा गैंग’ के अस्तित्व को नकार रहे हैं, लेकिन विधायक के डर और अब दूसरे पक्ष के व्यक्ति के लापता होना अब पुलिस के चुनौती बन गया है। आखिर सत्य क्या है ? क्या वाकई विधायक खतरे में हैं या फिर लल्लू पांडे का लापता होना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है ? विधायक प्रदीप पटेल का अज्ञातवास और अनिल पांडे की गुमशुदगी- ये दोनों घटनाएं अब मऊगंज प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस उलझी हुई गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


