Bomb threat to IndiGo flight: इस वक्त की बड़ी खबर आई है। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे। जांच एजेंसियां यात्रियों को उतारकर विमान की जांच कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर हाइजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी मिलने की जानकारी लगते ही फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक यात्री और उनके सामान की पूरी तरह जांच की गई।अब तक किसी भी यात्री के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद फ्लाइट के टेक-ऑफ होने में अभी लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है।
टिशू पेपर पर मिली थी धमकी
देशभर में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं, जब विमान या फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट को भी हाईजैक कर उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट में एक टिश्यू पेपर पर बम की धमकी और विमान हाईजैक की जानकारी लिखी थी। टिशू पेपर मिलने के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की।
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पीआई एन. डी. नकुमे ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और BDDS (बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वॉड) द्वारा विमान की गहन जांच की गई। हालांकि जांच में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. फिलहाल विमान की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


