रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह ने हाल ही में एक विवादास्पद होर्डिंग लगवाया है. जिसमें ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को “रावण” और “कांग्रेसाचार्य” बताया गया है. ये होर्डिंग मुख्य रूप से लखनऊ से प्रयागराज NH पर बछरावां कस्बे में लगाई गई है.

होर्डिंग में शंकराचार्य पर आरोप लगाया गया है कि वे “धर्म की गद्दी पर बैठकर राजनीति की स्क्रिप्ट पढ़ी जा रही है”. साथ ही पोस्टर में सीएम योगी का समर्थन करते हुए लिखा गया है कि “योगी बाबा जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”. राहुल सिंह का दावा है कि शंकराचार्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ परियोजना आदि का विरोध कर रहे हैं और राजनीतिक पक्षपात बरत रहे हैं. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में यह होर्डिंग लगने से यह काफी चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें : गौमांस निर्यात बंद करें, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की नई शर्त, सरकार से कहा- हमने प्रमाण दे दिया, अब आप हिंदू होने का प्रमाण दें

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने इसे आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए राहुल सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि होर्डिंग किसने, किन परिस्थितियों में लगवाई. कांग्रेस का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है. राहुल सिंह पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ ऐसे आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगवा चुके हैं.