कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानमंडल का सत्र 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र के दूसरे दिन, 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का राज्य बजट पेश किया जाएगा। इस बार शिक्षा विभाग के बजट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि शिक्षा विभाग को 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन मिल सकता है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2025-26 की तुलना में करीब 10 हजार करोड़ रुपये अधिक होगा।
पिछले वित्तीय वर्ष में शिक्षा विभाग को 60 हजार 964 करोड़ रुपये का बजट मिला था, जबकि उच्च शिक्षा के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इस बार उच्च शिक्षा के बजट में भी दोगुनी वृद्धि की संभावना व्यक्त की जा रही है।
समय पर वेतन और नए स्कूल भवनों पर रहेगा फोकस
शिक्षा विभाग ने बजट प्रस्ताव से संबंधित फाइल दिसंबर में ही वित्त विभाग को भेज दी थी। प्रस्तावित बजट में शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, नए स्कूल भवनों के निर्माण और शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज की गई है और स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


