अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय से प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें एनसीसी स्काउट एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे। जानकारी दी गई कि प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है।
1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह
एमवीआई केके त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और स्कूली बच्चों, युवाओं, वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने गति सीमा का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे। ताकि जिले में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।
यातायात नियमों के पालन की अपील
एमवीआई ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ हीं उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस के डर से नही बल्कि स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा माह के दौरान चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


