पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में ढककर काफी सुंदर लग रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद आई इस बर्फबारी ने पर्यटकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. औली, बद्रीनाथ और केदारनाथ में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हुई है. इधर जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के कारण भीषण सर्दी पड़ रही है. अधिकांश जगहों पर गुरुवार रात में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे चला गया. सोनमर्ग सबसे ठंडी जगह रही. यहां पारा माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस (°C) दर्ज हुआ. गुलमर्ग में -9°C और कुपवाड़ा में -3.5°C तापमान रहा.

हिमाचल में बर्फ़बारी की वजह से 885 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण 885 सड़कें बंद हो गई है. यातायात ही नहीं, बिजली और पानी की सप्लाई पर भी असर हुआ है. बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. पहाड़ों की खूबसूरती के बीच यह कठिनाइयां लोगों के लिए चुनौती बनी हुई हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में फिर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इधर पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर जैसे हालात हैं. गुरुवार को दोनों राज्यों के 5 शहरों में तापमान 4°C से नीचे रहा. हरियाणा के नारनौल में पारा 2°C और भिवानी में 2.5°C रिकॉर्ड हुआ. पंजाब के फरीदकोट में तापमान 3°C और बठिंडा में 3.8°C और फिरोजपुर में 3.4°C रहा.

हिमाचल की पहाड़ियों पर मनमोहक नजारों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

पर्यटक पहाड़ों पर मनमोहक नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं, इस बीच ठंड का असर भी लगातार बढ़ रहा है. बर्फबारी ने जहां पर्यटन को रौनक दी है, वहीं कई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं. पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी के चलते कई जगहों पर गाड़ियां बर्फ में फंसी नजर आई हैं. ट्रैफिक के कारण यात्रियों को कई बार घंटों इंतजार करना पड़ा. हिमाचल में ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिली है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m