Odisha DSP Hair Controversy: जगतसिंहपुर. ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी अपने बालों के रंग को लेकर विवाद में आ गए हैं. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) रश्मि रंजन दास को सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद बालों का रंग पहले जैसा करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read This: आर्थिक सर्वे पर CM मोहन माझी का बयान, ओडिशा की बढ़ती अर्थव्यवस्था और समावेशी विकास पर जोर

Odisha DSP Hair Controversy
Odisha DSP Hair Controversy

Also Read This: ओडिशा सरकार ने अपना फैसला लिया वापस, तंबाकू और पान मसाला पर नहीं हैं बैन, जारी किया स्पष्टीकरण, देखें अधिसूचना

रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल के रश्मि रंजन दास पिछले कुछ समय से बालों का रंग लाल रखे हुए थे. बुधवार को उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद मामला चर्चा में आ गया. इसके बाद इंस्पेक्टर जनरल (सेंट्रल रेंज) सत्यजीत नायक ने निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पुलिस बल में वर्दी का सम्मान, अनुशासन और सार्वजनिक मर्यादा सबसे ज्यादा जरूरी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रश्मि रंजन दास इस समय ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल से जुड़े हुए हैं. उन्हें पहले भी अनौपचारिक रूप से हेयरस्टाइल और बालों का रंग बदलने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.

Also Read This: “समीक्ष्य पोर्टल” से राज्य भर में चल रही परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति को कर सकेंगे ट्रैक : मोहन चरण माझी

हालांकि पुलिस मैनुअल में बालों के रंग को लेकर कोई साफ नियम नहीं है, लेकिन सीनियर अधिकारी मानते हैं कि पुलिस कर्मियों से सादगी और अनुशासन की उम्मीद की जाती है.

इस मामले पर DSP रश्मि रंजन दास ने कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं ओडिशा पुलिस मुख्यालय का कहना है कि वर्दी की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Also Read This: गंजाम के जंगलों में शुरू हुई काला हिरण की सालाना गिनती, वन विभाग को बढ़ी संख्या की उम्मीद