कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस कार्यालय में आज सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपनी बात रखेंगे। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। नेताओं द्वारा सरकार की नीतियों पर प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

कृषि विभाग का उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण शिविर

कृषि विभाग द्वारा आज दोपहर 12 बजे उर्वरक विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य विक्रेताओं को उर्वरकों की गुणवत्ता, भंडारण, वितरण प्रक्रिया और सरकारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देना है। विशेषज्ञ किसानों को सही उर्वरक उपलब्ध कराने और संतुलित उपयोग के महत्व पर विस्तार से जानकारी देंगे। कार्यक्रम में जिले भर के लाइसेंसधारी विक्रेता भाग लेंगे। विभाग का मानना है कि इस पहल से कृषि उत्पादन में सकारात्मक सुधार होगा।

राजद की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

राजद की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति और जनसंपर्क अभियान पर चर्चा होगी। विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करेंगे। बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

विधानसभा में सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे। बैठक में 2 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के सुचारु संचालन को लेकर चर्चा की जाएगी। सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है, ताकि सत्र के दौरान सदन में व्यवस्था बनाए रखने और महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को समय पर संपन्न कराने पर सहमति बन सके। अध्यक्ष सभी दलों से सहयोग की अपील करेंगे, जिससे बजट सत्र शांतिपूर्ण और सार्थक रूप से संचालित हो सके।