रायपुर- सूखे की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के करीब 20 जिलों में फसल लगभग चौपट हो गई है. बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों को छोड़ दे, तो रायपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, रायगढ़, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, बिलासपुर, बेमेतरा, कांकेर जिले की कई तहसीलों में सूखे की जबरदस्त मार पड़ी है. सरकार के सूत्र बताते हैं कि हालात काबू से बाहर हो गए हैं और प्रदेश भयंकर अकाल की चपेट में आ गया है. चर्चा है कि कल होने वाली रमन कैबिनेट की बैठक में सूखे की रिपोर्ट पेश की जाएगी. रिपोर्ट के आंकलन के बाद सरकार सूखा घोषित करेगी. इधर खबर है कि सूखे के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी गई रिपोर्ट में हालात की जानकारी दे दी है.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक किसी तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए मापदंड निर्धारित हैं. मापदंड के तहत औसत से 25 प्रतिशत कर्म बारिश और जमीन में 25 प्रतिशत नमी की कमी के अलावा 50 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त होने तथा भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने पर संबंधित तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सभी जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट शासन को मिल गई है. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत के कार्य शुरू कर दिये गए हैं.
इन तहसीलों में कम वर्षा
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 70 प्रतिशत या उससे कम बारिश वाले तहसीलों में बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, खडग़वां, भैयाथान, सारंगढ़, बरमकेला, तमनार, धरमजयगढ़, महासमुंद, रायपुर, आरंग, तिल्दा, सिमगा, पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़, गरियाबंद, मैनपुर, छुरा, राजनांदगांव, छुरिया, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, दुर्ग, धमधा, पाटन, डौंडी, गुरुर, बेरला, साजा, नवागढ़, कुरुद, मगरलोड, नगरी, दुर्गकोंदल, पखांजूर, नरहरपुर, फरसगांव, नारायणपुर आदि शामिल है.
कल तक की स्थिति में प्रदेश में बस्तर संभाग एवं बस्तर जिले में 94 प्रतिशत वर्षा, बिलासपुर जिले में 73 प्रतिशत वर्षा, दंतेवाड़ा में 106, धमतरी 72.5 प्रतिशत, दुर्ग 56.3 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा 74.8 प्रतिशत, जशपुर 111.1 प्रतिशत, कांकेर 67.9 प्रतिशत, कवर्धा 110 प्रतिशत, कोरबा 86.9 प्रतिशत, कोरिया 71.9 प्रतिशत, महासमुंद 77.8 प्रतिशत, रायगढ़ 77 प्रतिशत, रायपुर 61.8 प्रतिशत तथा राजनांदगांव 67.3 प्रतिशत, सरगुजा 116.3 प्रतिशत, नारायणपुर 86.8 प्रतिशत, बीजापुर119.2 प्रतिशत, कोंडागांव 98.6 प्रतिशत, गरियाबंद 73.8 प्रतिशत, बेमेतरा 68.1 प्रतिशत, बालोद 87.8 प्रतिशत, मुंगेली 70.5 प्रतिशत, सूरजपुर 132.9 प्रतिशत एवं बलरामपुर 129.5 प्रतिशत बारिश हुई है.
….