पटना। बिहटा में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार दोपहर श्रीरामपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक के बाहर एक वृद्ध महिला से 50 हजार रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
चेहरे पर स्प्रे कर किया बेहोश
पीड़ित उषा देवी बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बाहर निकल रही थीं। तभी दो युवक उनका पीछा करते हुए बैंक परिसर से बाहर आए। जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतरीं, एक युवक ने उनके चेहरे पर स्प्रे कर दिया। कुछ दूरी पर दूसरे युवक ने फिर से स्प्रे किया, जिससे उन्हें तेज चक्कर आने लगे और वह बेहोशी की हालत में हो गईं। इसी दौरान आरोपियों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
होश में आने के बाद महिला ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो संदिग्ध युवक महिला का पीछा करते और वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


