Rajasthan News: जयपुर के बीलवा में 3 व 4 फरवरी को आयोजित राधा स्वामी वार्षिक सत्संग में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 15 रेल सेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा एवं खातीपुरा स्टेशनों पर 31 जनवरी से 5 फरवरी तक 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमित सुदर्शन ने बताया कि जयपुर के बीलवा में 3 व 4 फरवरी को आयोजित राधा स्वामी वार्षिक सत्संग में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 ट्रेनें श्योदासपुरा पदमपुरा एवं खातीपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि सिरसा कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा 2 व 4 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर रात्रि 1.20 बजे, सिरसा कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा 1,3 व 5 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर रात्रि 1.20 बजे, श्रीगंगानगर कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा 2 व 3 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 5.48 बजे, श्रीगंगानगर झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 1, 4 व 5 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 5.48 बजे, चैन्नई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 3 व 5 5 फरवरी फरवरी को को श्योदास श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 5.31 बजे, कोयम्बटूर जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 1 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 5.31 बजे, मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जनवरी व 2 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 5.31 बजे, बान्द्रा टर्मिनस जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 1 व 4 फरवरी को श्योदास्पुरा पदमपुरा स्टेशन पर प्रातः 8.51 बजे, जोधपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जनवरी, 2 ब 5 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे, जोधपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 1 व 3 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे एवं जोधपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 4 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे दो मिनट का ठहराव करेंगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी सिटी जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 1, 3 व 5 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर प्रातः 11.26 बजे, वाराणसी सिटी जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जनवरी, 2 व 4 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर प्रातः 11.26 बजे, अजमेर जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खातीपुरा स्टेशन पर शाम 4.35 बजे तथा जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खातीपुरा स्टेशन पर प्रातः 8.40 बजे दो मिनट का ठहराव करेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- विराट हिन्दू सम्मेलन में थिरके 70 वर्षीय विधायक जयसिंह मरावी, आदिवासी कर्मा नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बिहटा में दिनदहाड़े लूट, बैंक से निकली महिला को स्प्रे मारकर 50 हजार छीने, CCTV में कैद आरोपी
- बुलंदशहर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6650 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले GST डिप्टी कमिश्नर का यूटर्न, वापस लिया अपना रेजिग्नेशन, भाई को बताया मुख्तार गैंग का सदस्य
- CG News : प्रधान आरक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, FIR दर्ज

