Sunetra Pawar Oath Ceremony: अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज (शनिवार को) मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रही हैं. सुनेत्रा पवार बारामती से मुंबई आ चुकी हैं और लोकभवन पहुंच गई हैं. वह जल्द ही पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी. शनिवार दोपहर को NCP की विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सुनेत्रा पवार को शपथ दिलाएंगे. उनके पति अजित पवार, जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे, उनका निधन बारामती में हुए प्लेन क्रैश में बीते 28 जनवरी को हो गया था.

 शपथ ग्रहण से पहले अजित पवार को दी श्रद्धांजलि

सुनेत्रा पवार ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में अजीत पवार को श्रद्धांजलि दी.

बजट सत्र के लिए दिल्ली में हैं सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोकभवन नहीं पहुंची हैं. शरद पवार भी इस समारोह का हिस्सा नहीं बने हैं. हालांकि, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में मौजूद हैं. एनसीपी के नेता भी पहुंचे हैं.

बता दें कि, सुप्रिया सुले दिल्ली में हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि वह अपनी भाभी के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हुईं तो उन्होंने कहा कि वह लोकसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली आई हैं. केंद्रीय बजट एक फरवरी को दोपहर 11 बजे पेश होगा. इस दौरान लोकसभा में बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहेंगी.

महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं सुनेत्रा पवार

सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार और सुप्रिया सुले नहीं पहुंचे. हालांकि, सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m