अयोध्या. राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने अपने त्यागपत्र को वापस ले लिया है. मुझ पर कोई दबाव नहीं है. बिना किसी दबाव से मैंने अपना इस्तीफा वापस लिया है. आज मैं अपने कार्यालय में हूं और अपना कार्य कर रहा हूं.

वहीं अपने भाई के आरोपों पर प्रशांत ने कहा कि मेरे भाई विश्वजीत सिंह मुख्तार अंसारी की मऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनके आर्थिक सलाहकार रहे हैं. उनके ऊपर तमाम आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उस (विश्वजीत सिंह) व्यक्ति ने अपने माता-पिता को मारा पीटा, जिसके संबंध में FIR दर्ज है. उन्होंने निजी कंपनी के ब्रांच मैनेजर को भी जान से मारने की धमकी दी, ये व्यक्ति जबरन वसूली करता है. उनका काम है कि पैसों के लिए दबाव बनाना, वे एक आपराधिक व्यक्ति हैं.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी कमिश्नर की पोल खुली! शासन या कर आयुक्त कार्यालय को नहीं मिला इस्तीफा, इधर बड़े भाई ने कहा- समर्थन में नहीं, डर से दिया है त्यागपत्र

27 जनवरी को दिया था इस्तीफा

बता दें कि बीते 27 जनवरी को प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान सहन न कर पाने पर उनके समर्थन में अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी भी दी थी. वो फोन पर बात करते हुए फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने भारी आवाज में कहा था ‘हेलो… मैंने इस्तीफा दे दिया है. मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ. जिसका नमक खाते हैं उसका हक अदा करना चाहिए, इसलिए मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ.’ उन्होंने फोन काटने के बाद वहां मौजूद लोगों से कहा कि उनकी दो बेटियां हैं. 2 रात से मैं सोया नहीं था. बहुत पीड़ा में था.