दिल्ली. अक्सर माना जाता है कि मंदिर, मस्जिद या चर्च में पूजा पाठ के अलावा लोग कोई काम नहीं करते लेकिन कुछ चोर इतने शातिर होते हैं कि वो इन्हे भी नहीं छोड़ते.
पाकिस्तान के लाहौर शहर में इन दिनों जूता चोरी की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल लाखों की कीमत वाले इन जूतों की चोरी को लेकर पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. जिससे मामला सुर्खियों में है.
जूते के मालिक के मुताबिक वो लाखों की कीमत के जूते निकालकर जब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के अंदर गए तो उनके जूतों पर नजर गड़ाए बैठे चोरों ने मौका देखकर उनके जूते साफ कर दिये. उन्होंने ये जूते हांगकांग से खरीदे थे. जिनकी कीमत कई लाख रुपये थी. जूते चोरी की घटना के बाद जूता मालिक ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद मामला सुर्खियों मे आ गया.