रायपुर। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा द्वारा तथाकथित कम्बल वाले बाबा के पास जाकर इलाज करवाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के गृहमंत्री इस प्रकार का आचरण प्रस्तुत कर उसको मीडिया में प्रचारित करवा कर क्या संदेश देना चाहते हैं ?
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रामसेवक पैकरा अपना इलाज किसी भी बाबा-पीर नीम-हकीम से कराएं, इसके लिए वे स्वतन्त्र है. लेकिन राज्य के गृहमंत्री होने के नाते उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे ढोंग ढकोसले को प्रोत्साहन न दें. राज्य में भ्रम फैलाने वालों की सत्यता परख कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने की संवैधानिक जबाबदारी गृहमंत्री पैकरा की है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने गृहमंत्री से सवाल किया है कि यदि वे इन बाबा की क्षमता से इतने प्रभावित है तो क्या वे मंत्री मण्डल में प्रस्ताव ला कर इस प्रकार तंत्र मंत्र करने वाले बाबाओ को कानूनी मान्यता दिलाने वाले है ? इन तथाकथित बाबाओ को बढ़ावा दे कर पुष्पित और पल्लवित होने का अवसर देने का भाजपा का पुराना इतिहास रहा है.