रायपुर। कुख्यात नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रमन्ना के मौत की पुष्टि दंडकारण्य जोनल कमेटी के सचिव विकल्प ने की है. विकल्प ने एक बयान जारी कर कहा है कि रमन्ना लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 7 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. विकल्प ने कहा है, उनकी मौत से बड़ी क्षति हुई है.
आपको बता दें रमन्ना पर तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये का इनाम था. अकेले बस्तर में उनके ऊपर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह देश का सबसे बड़ा इनामी नक्सली था. रमन्ना के ऊपर कई बड़ी वारदातों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप है. ताड़मेटला, सुकमा सहित कई बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड रमन्ना उर्फ श्रीनिवास था. सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान और ताड़मेटला कांड में 76 जवान शहीद हुए थे.