दिल्ली. पूरे देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून के बाद हालात बिगड़ गए हैं. खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. इसको लेकर देश के साथ साथ विदेशी सरकारों को भी चिंता होने लगी है.
फ्रांस की सरकार ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे भारत की यात्रा पर इन दिनों न जाएं. खास बात ये है कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं. हालात ये है कि असम में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे के कार्यक्रम को इस हिंसा की वजह से स्थगित करना पड़ा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पूर्वोत्तर के खराब हालात के चलते अपना शिलॉन्ग का दौरा रद्द करना पड़ा. मेघालय में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. अब फ्रांस ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. फ्रांस सरकार ने कहा है कि भारत जाने से फिलहाल फ्रांसीसी नागरिक बचें.