कवर्धा। पांडातराई के रहने वाले नितिन कुमार गुप्ता ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने अभियंता सेवा परीक्षा 2017 में देशभर में 79 वां स्थान हासिल किया है. चौथे प्रयास में इन्होंने इस परीक्षा में सफलता पाई. बता दें कि ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोजित करती है. नौकरी में रहते हुए भी अपनी कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बल पर इन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

बता दें कि इन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पांडातराई के सरकारी स्कूल से की है. इसके बाद 2012 में एनआईटी रायपुर में सिविल इंजीनियरिंग करने के लिए उन्होंने दाखिला लिया. पढ़ाई के दौरान ही 2016 में कोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस सेलेक्शन में उन्हें नौकरी मिल गई. फिलहाल पिछले 5 सालों से नितिन कुमार एनसीएल, सिंगरौली के बीना परियोजना में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, टीचर्स और दोस्तों को दिया है.