खुशबू ठाकरे, मुंबई. बिग बॉस सीजन-13 टीआरपी में टॉप पर बने हुए हैं. इसका बुधवार का एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है. इस बार घरवालों को ‘चूहा-बिल्ली’ का टास्क दिया गया है. टास्क के दौरान घरवालों को बिल्ली के गले में घंटी बाधनी है. और कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने के लिए अपनी काबिलियत और क्षमता साबित करनी है. उन्हें अपनी रणनीति और ताकत से टास्क जीतना है.
बिग बॉस के घर में ‘चूहा-बिल्ली’ टास्क के दौरान शहनाज गिल का कैप्टनसी के लिए पागलपन दिखाई देगा. जहां वो पारस पर नाराजगी जताते हुए नजर आयेगी और वो पारस से ये कहते नजर आयेगी कि पारस ने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया और माहिरा शर्मा को वोट दिया.
शहनाज गिल कहती हैं कि पारस “मै तेरे से प्यार करती हू फिर भी तूझे समझ नहीं आता” तुम हमेशा माहिरा को ही सपोर्ट करता है और वह सिद्धार्थ शुक्ला पर भी इस बात के लिए बरस पड़ती है. इसके अलावा टास्क के दौरान सैफाली बग्गा भी गुस्से में आकर तोड़ – फोड़ करने लगती है. विकास गुप्ता के रोकने के बाद भी वो नहीं रूकती. वैसे बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.