रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में अन्य पोलिंग बूथ के विपरित हेमु कलाणी वार्ड क्रमांक 28 स्थित आफिसर्स कालोनी पोलिंग बूथ में शांति पसरी नजर आ रही है. एक-एक कर अधिकारी अकेले और परिजनों के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान के पहले दो घंटे तक महज 21 अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा कर्त्तव्य और अधिकार है. इसका सभी को उपयोग करना चाहिए. मैंने 7 से 8 कलेक्टरों से फोन पर चर्चा भी की है उन्होंने बताया है पहले एक घंटे में 11 से 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. लोगों से अपील करता हूं घरों से निकलकर मतदान करने आएं. मैंने खुद कई जगहों पर जाकर देखा, लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. लोगों में लोकतंत्र के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. बैलेट पेपर से भी मतदान कर अच्छा लगा.
खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने देवेंद्र नगर स्थित पोलिंग बूथ में अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद कमलप्रीत ने लोगों को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील है.
इनके अलावा सचिव खनिज विभाग आईएएस अन्बलगन पी और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में विशेष सचिव अलरमेलमंगई डी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ट्रेक सूट में दोनों अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच गए थे.
इसके साथ रायपुर एसएसपी आईपीएस आरिफ शेख और उनकी पत्नी मार्कफेड एमडी आईएएस शम्मी आबिदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने अपनी पत्नी के साथ खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला में मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि लोकसभा और विधानसभा से नगरीय निकाय चुनाव अलग है. मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण बूथ भी बढ़ाए गए हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान हमने चलाया था, उसका असर भी देखने को मिल रहा है.