सत्यपाल राजपूत, रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नये साल से सरकारी अस्पतालों में अहम बदलाव करने जा रहे हैं, जिससे दूर-दूराज से आने वाले मरीजों को बहुत फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक अब अस्पतालों में पूरे दिन ओपीडी खुली रहेगी. पहले सुबह से दोपहर 2 बजे तक ही अपोडी खुली रहती थी. इससे दूर से पहुंचने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा था या मजबूरी में निजी अस्पताल का रूख करना पड़ना था. अब इन लोगों को परेशानी नहीं होगी. नये नियम के मुताबिक अब दो अलग-अलग पालियों में ओपीडी खुलेगी.

विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक जिला अस्पतालों में मार्च से अक्टूबर महीने से सुबह 9 से 1 बजे तक पहली पारी और शाम 5 से 7 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी. वहीं नवंबर से फरवरी तक शाम की ओपीडी 4 से 6 बजे तक रहेगी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है. शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में सुबह 10 से 2 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक ओपीडी होगी. रविवार को या अन्य अवकाश के दिनों में जिला व सिविल अस्तपाल में 24 घंटे इमरजेंसी ओपीडी सेवा चालू रहेगी.