रायपुर. सिख धर्म के दसवें गुरु साहिबे कमाल गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहब गुरु गोविंद नगर पंडरी से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है. मंगलवार को प्रभात फेरी गुरुद्वारे से कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम में आगमन हुआ. जहां सभी समुदाय के लोगों बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया.
प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से पंडरी से बस से चलकर कचना स्थित सोसाइटी में सुबह 6 बजे पहुंची. इसके बाद समस्त सोसाइटी का प्रभात फेरी लोगों ने शब्द कीर्तन करते हुए सोसाइटी का भ्रमण किया व क्लब हाउस पहुंची.
प्रभात फेरी की गाड़ी का चालन जाम उद्दीन खान के द्वारा करके समाज ने आपसी प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. क्लब हाउस परिसर में कथा व कीर्तन किया गया. वहीं कार्यक्रम में गुरु महाराज के बच्चों की शहादत को भी याद किया गया. किस प्रकार हिंदुओं की रक्षा के लिए गुरु महाराज ने अपने पूरे परिवार की बलिदानी कर दी.
अरदास के बाद कड़ा प्रसाद संगत में बांटा गया. कार्यक्रम मैं सोसाइटी के अलावा स्वर्ण भूमि, सफायर,अशोका रतन, लाइवस्टा, अशोका विंडमिल, डॉलफिन प्लाजा एवं आस-पास के कॉलोनी के लोग भी एकत्र होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त किए. वहीं आपसी भाईचारा का अद्भुत नजारा स्मरण रहा जहां सभी समुदाय के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, अग्रवाल, सिंधी ने मिलकर आपसी प्रेम का संदेश दिया वह गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.
कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी सिख और सिंधी समाज के द्वारा किया गया था. सभी ने सोसाइटी के लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं सोसाइटी के सरदार मनमीत सिंह सलूजा, गुरजीत सिंह गुलाटी, मल्होत्रा,अमनदीप सिंह भाटिया, हरप्रीत सिंह आनंद, अतुल बग्गा, गरेवाल, वासु सचदेवा, अमर जांबिया, कैलाश वासवानी एवं अन्य सभी उपस्थित थे.