रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले में एक पुलिस आरक्षक के खाते से किसी ने 1 लाख 47 हजार रू पार कर दिए. आरक्षक जब सक्ती स्थित बैंक शाखा जाकर पैसे निकालना चाहा, तब उसे पता चला कि उसके खाते में रकम ही नहीं है. बैंक कर्मियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसके खाते से एटीएम के जरिए किसी ने अन्य खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिया है.
सक्ती के रानीसागर निवासी दिलचंद यादव आरक्षक के पद पर पदस्थ है. दिलचंद का जांजगीर स्थित स्टेट बैंक में बचत खाता है. दिलचंद पैसे निकालने एसबीआई की सक्ती शाखा गया, जहां के केशियर ने उसे खाते में पैसे नहीं होने की जानकारी देने के साथ बताया कि बिलासपुर स्थित एटीएम बूथ से किसी ने 67 हजार और 80 हजार के दो ट्रांजक्शन के जरिए रकम किसी और खाते में ट्रांसफर करवा लिया है. जिसके बाद आरक्षक ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. पीड़ित आरक्षक की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.