बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल के पहले हफ्ते अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया है, जिसके लिए आज से आवेदन करना शुरू कर दिया गया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लरिकल कैडर में जूनियर असोसिएट पदों पर 8000 से ज्यादा भर्तियां निकाली है. एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.sbi.co.in, https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर पदों पर आवेदन के साथ पूरी डिटेल चेक की सकती है.
योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जिन उम्मीदवारों के पास IDD (इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री) सर्टिफिकेट है, वह यह सुनिश्चित करें कि IDD पास करने की तारीख 01.01.2020 से पहले की हो. योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है.
ये हैं तिथि
- आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है.
- आवेदन की आखिरी तारीख: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है.
- प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: फरवरी 2020
- एसबीआई क्लर्क 2020 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: फरवरी/मार्च 2020
- मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: अप्रैल 2020
- एसबीआई क्लर्क 2020 मुख्य परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2020
- एसबीआई क्लर्क 2020 फाइनल रिजल्ट: जून 2020
कहां कितनी वैकेंसी
देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है. सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में 865 भर्तियां हैं. मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है.
आवेदन जमा करने की फीस
SC/ ST/ PWD/ XS उम्मीदवारों के लिए कोई शून्य देय नहीं होगा जबकि, जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा. फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है.