नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में रविवार को छात्रों और शिक्षकों पर नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आगजनी और हमला करने का एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. यह मामला क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि रविवार को नकाबपोश सैकड़ों लोगों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों और लोहे की राड से हमला कर दिया था. हिंसा में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत गंभीर रूप से घायल कम से कम 20 छात्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं.
वहीं जेएनयू में सोमवार को पीएचडी, एएमएससी, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के छात्रों की परीक्षा होनी थी. लेकिन इस हिंसा के बाद अब अधिकांश छात्रों ने परीक्षा देने से इंकार कर दिया है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सुरक्षित माहौल देने में नाकाम रहा है और इस कदर असुरक्षित माहौल में परीक्षा देना संभव नहीं है.
जेएनयू में सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू होना था. इसके लिए बाकायदा कई छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को सोमवार 2.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना था. लेकिन रविवार की हिंसा बाद अब ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा में शामिल न होने का फैसला किया है. जेएनयू के छात्र संजीव के मुताबिक, वह अभी तक किसी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं रहे हैं. उनका कहना है कि रविवार रात हुई हिंसा के बाद वह स्वयं को विश्वविद्यालय में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इस सब की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है.