रायपुर. ‘एसडीएम औकात में रहे, दो टके का अधिकारी है. तंख्वाह लेता है जनसेवक के रूप में, अगर औकात में नहीं रहेगा एसडीएम या कलेक्टर या कोई आईएएस तो… फिर कहा- शासन के ऊपर भरोसा नहीं है., मुख्यमंत्री फोन करेगा न, मुख्यमंत्री को बाबू बनाते देखे है’

 उपरोक्त बाते किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व बीजेपी विधायक और जूदेव परिवार के वारिस युद्धवीर सिंह जूदेव ने कही है. वैसे धमकियां देने के मामले में वे कभी पीछे नहीं रहते है, पिछले दिनों ही उद्योगपतियों को धमकी देने के मामले में सुर्खियों में थे, तब खनन से जुड़े उद्योगपतियों के लिए उन्होंने पोस्ट लिखा था कि हमारी चट्टानों को चीरने से पहले अपना जीवन बीमा करवा लें. युद्धवीर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है- ‘सन्ना क्षेत्र के निवासी, जो मुश्किल वक्त में साथ देते हैं, सुना है कोई हेलीकॉप्टर लगातार ऊपर से गुजर रहा है. सरकार कोई भी हो लेकिन सतर्क हो जाएं.’.. खैर

अब बात एसडीएम को धमकी देने की. दरअसल जशपुर जिले के पत्थलगाव नगर पंचायत में भाजपाईयों को समारोह से बाहर किए जाने का मामला आया था. जिससे युद्धवीर नाराज हो गए और उन्होंने अपनी सारी हदे पार करते हुए एसडीएम को दो कौड़ी का बता डाला. उन्होंने आईएस लॉबी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ठीक करने के लिए वही यानी (युद्धवीर सिंह जूदेव) ही काफी है.

इसके बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कुनकुरी में अध्यक्षपति के साथ पिछले दिनों मारपीट हुई थी, इस पर उन्होंने कहा कि उस मामले में गिरफ्तारी होगी, मेडिकल हो गया है. गिरफ्तारी नहीं होगी तो मैं तो बोल दिया हूं कि… शासन के ऊपर हमको भरोसा नहीं है, हम अपने हिसाब से कार्रवार्ई कर सकते है, पत्थलगांव में भी हम अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकते है. हमको सरकार और पुलिस की जरूरत नहीं है. (फिर पत्रकार ने पूछा) कांग्रेस की तरफ से उसमें दबाव बनाया जा रहा है  ? तो फिर जूदेव ने कहा कि कितना भी दबाव बना ले, मुख्यमंत्री फोन करेगा न, मुख्यमंत्री को हम लोग बाबू बनाते देखे है अजीत जोगी को… किसी की कोई औकात नहीं है जशपुर में कि कोई हमारे ऊपर हावी हो.

इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, इस संबंध में युद्धवीर सिंह जूदेव से उनका पक्ष लेने उन्हें संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.