नई दिल्ली। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना की टीम में वापसी के रास्ते बंद नहीं हुए हैं. रवि शास्त्री के इस बयान के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवराज और रैना ने जहां आशान्वित हैं, वहीं उनके फैंस भी राहत महसूस कर रहे हैं.

टीम इंडिया में इन दोनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर पूछे गए सवाल जवाब में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. लेकिन फिट होने पर ही टीम में शामिल किया जाएगा. भारत के सफलतम कप्तानों में शामिल महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि उनके बिना 2019 की टीम इंडिया की कल्पना नहीं की जा सकती. अगर धोनी इसी तरह खेलते रहे तो कोई वजह नहीं कि वह 2019 विश्वकप टीम में शामिल न हों.  उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे सुनील गावस्कर, कपिल देव, सुनील गावस्कर के बराबर हैं.