बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ की मातृभाषाओं में शिक्षा देने की मांग को लेकर एक बार फिर अभियान की शुरुआत हो गई है. 9 जनवरी को बिलासपुर प्रेस क्लब से हस्ताक्षर अभियान और सायकल यात्रा की शुरुआत हुई. इस अभियान को हरी झंडी प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, विधायक रजनीश सिंह ने दिखाया.

मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी नारा के साथ छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के सेनानी सायकल और बाइक से निकले. प्रेस क्लब से शुरू हुई यात्रा हाईकोर्ट में जाकर समाप्त हुई. यहाँ पर अभियान से जुड़े छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष लता राठौर, छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल व अन्य सदस्यों ने हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात की. उन्हें छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, सरगुजिया सहित अन्य भाषाओं के बारे में जानकारी दी. हस्ताक्षर अभियान के बारे में वकीलों को बताया गया. हाईकोर्ट के वकीलों ने हस्ताक्षर कर कहा वे इस अभियान के साथ हैं. इस अभियान में प्रेस क्लब के सचिव विरेन्द्र गेहवई, भाजपा नेता प्रणव शर्मा भी शामिल रहें.