रायपुर। रिलीज से पहले अनेक तरह की सुर्खियाँ बटोर चुकी अभिनेत्री दीपिका पादूकोण की फिल्म छपाक को देखने के लिए पहले दिन ही मंत्री टीएस सिंहदेव आज सिनेमा हाल पहुँचे. उन्होंने अपने साथियों के साथ एक गंभीर विषय पर बनी फिल्म को रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में देखी.

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए. देश को जागरुक करने वाली मूवी है. एसिड अटैक जैसे हिंसा पर बनी यह फिल्म हमें देश के हालातों पर गंभीरता से सोचने के लिए मजबूर करती है. हिंसा की शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की किरदार में दीपिका ने बेहतरीन काम किया है. देश में आज जब शिक्षण संस्थानों में, छात्र-छात्राओं पर हिंसा हो रहा ऐसे में मौके में दीपिका का छात्रों के साथ खड़ा होना एक साहस भरा काम है. मैं इस फिल्म के लिए और हिंसा के खिलाफ देश के साथ खड़ा होने के लिए दीपिका को बधाई देता हूँ.
सुनिए क्या कहा सिंहदेव ने फिल्म को लेकर ऑडियो