रवि गोयल, जांजगीर। जिले के सक्ती थाना के टेमर गांव में बेरोजगारी से परेशान पिता अपने 3 बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गया. हादसे में पिता फिर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय एक बच्ची की भी मौत होने की पुष्टि पुलिस ने की है.
बच्चों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद मालगाड़ी से 3 बच्चों को उपचार के लिए सक्ती लाया गया. जिसके बाद उत्कल एक्सप्रेस से तीनों बच्चों को चाम्पा में उतारा गया. इस दौरान एक बच्ची मोनी की मौत हो चुकी थी और दो बच्चों को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार यह परिवार खरसिया थाना के खमहिया गांव का रहने वाला है . युवक से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पत्नी के छोड़कर चले जाने और मजदूरी नहीं मिलने का जिक्र किया है. बच्चों की उम्र 6 साल और दो जुड़ा बच्चों की उम्र 8-8 साल बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.